अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है गंगा दशहरा वरिष्ठ महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद जी महाराज

0
235

पीयूष वालिया

गंगा जी के पृथ्वी पर अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष गंगा दशहरा 20 जून दिन रविवार को पड़ रहा है। इस दिन गंगा में स्नान मात्र से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

गंगा नदी को हिंदू धर्म तथा भारतीय संस्कृति में सबसे पवित्र नदी माना जाता है। गंगा को पापनाशनी तथा मोक्षदायनी भी कहा गया है। मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान मात्र से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिसे ऋषि-मुनि वर्षों की तपस्या से अर्जित करते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा नदी ब्रह्मा के कमण्डल में विराजती हैं,भगवान विष्णु के पैरों से हो कर निकलती हैं तथा भगवान शिव की जटाओं से होते हुये धरती पर अवतरित हुई हैं। गंगा जी के इसी अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here