भगवानपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित

0
383

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

भगवानपुर । भगवानपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली हैं। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में हैै। भाजपा सरकार से देश की जनता खुश हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन हैं। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि यह एक नया भारत हैं घर में घुसेगा भी और मारेगा भी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहीदों की शहादत का बदला लिया हैं। पाकिस्तान को नतमस्तक कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो यह संभव हो पाएगा। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का श्रेय भी नरेंद्र मोदी को दिया हैं।इस मौके पर संजय त्यागी मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सैनी मंडल अध्यक्ष, नरेश प्रधान ,अजय गोयल, कुलबीर चेयरमैन , हितेश प्रधान, जॉनी प्रधान, निर्भय प्रधान, राजू प्रधान, पवन प्रधान, सेठ पाल प्रधान, चमन प्रधान, विकास प्रधान, रवि प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, योगेंद्र बी० डी० सी०, केपी बी०डी०सी०, बृजपाल बी ०डी ०सी०, डॉक्टर राजेश सैनी,शाहबाज राणा, साजिद प्रधान, जय हिंद प्रधान, महावीर चेयरमैन, अदिल प्रधान, अर्जुन मुखिया , मदन प्रधान, सुनील बंसल विक्की पंडित कुकू पंडित अनिल शर्मा रवि कुमार बबलू मास्टर मांगेराम नीटू नीरज कुमार जॉनी कुमार जॉनी खेलपुर चुन्नीलाल सरवन प्रेम सिंह चमके केस विनय त्यागी संदीप चौधरी सोनू त्यागी राजकुमार प्रधान नोमान अली के पी सिंह सुमित सैनी अर्जुन मुखिया पंकज प्रधान पंकज खेल पुर संदीप रघुवंशी दीपक भारती प्रवीण माणकपुर कुलबीर चेयरमैन सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here