कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने दिल्ली मे कांग्रेस सहप्रभारी उत्तराखंड माननीय दीपिका पांडे विधायक झारखंड से मुलाक़ात की,दीपिका जी ने उत्तराखंड की आम जनता व व्यापारियो का रुख़ जाना ।

0
246

अर्चना धींगरा

नेता संजीव चौधरी ने दिल्ली मे कांग्रेस सहप्रभारी उत्तराखंड माननीय दीपिका पांडे (विधायक झारखंड ) से मुलाक़ात की,दीपिका जी ने उत्तराखंड की आम जनता व व्यापारियो का रुख़ जाना ।

 

वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा की उत्तराखंड मे आम जनता और व्यापारी दोनो त्रस्त है पाँच साल घोटालों और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए कुम्भ जैसे पवित्र आयोजन से महापाप किया गया और ऐसा घोटाला हुआ की देवभूमि उत्तराखंड कलंकित कर दिया चौधरी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे है और वर्तमान मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर आरोप लगा रहे है जिससे ये साफ़ हो गया है की सरकार पुरी तरह भ्रष्टाचार मे डुबी हुई है साथ ही कोरोना काल में व्यापारी व आम जनमानस पुरी तरह टूट गया पर सरकार ने किसी की कोई सुध नही ली है राज्य की जनता चुनाव मे हिसाब करने को तैयार बैठी है।

 

वार्ता करते हुए सहप्रभारी विधायक झारखंड दीपिका पांडे ने कहा की उत्तराखंड मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही व्यापारी,ग़रीब किसान मज़दूरों के साथ न्याय होगा सब की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी और भाजपा सरकार मे जो भी भ्रष्टाचार हुए है उन सब की जाँच कराई जाएगी और दोषी कितना भी बड़ा हो सलाखों के पीछे होगा उत्तराखंड देवभूमि को कलंकित करने वाले किसी भी अपराधी को माफ़ नहीं किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here