अर्चना धींगरा
आज वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोममेश्वरा नंद गिरी जी महराज द्वारा गरीबों में राशन वितरण किया गया
बता दें स्वामी सोमेश्वरा नंद जी का कहना है कोविड 19 चलते जो गरीब दिन भर कमाते दिहाड़ी मजदूरी करते आज उनके पास खाने को भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए गरीब हो या कोई भूखा नही सोना चाहिए भोलेनाथ जल्दी इस महामारी से छुटकारा दिलाए यहीं प्रार्थना करता हूं। सनातन संस्कृति हिन्दू धर्म को आगे आ कर मदद करनी चाहिए गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा संकल्प जारी रखते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया!
वरिष्ठ महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद जी महाराज जीने कहा की कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे व्यापार को पुनः पूर्व की भांति स्थापित होने में काफी वक्त लगेगा !उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से टूट चुके जरूरतमंद परिवारों की पीड़ा सुनकर हृदय द्रवित हो जाता है! उन्होंने कहा कि वक्त इंसान को बेबस और मजबूर बना देता है ऐसे संकटकाल में सभी समर्थवान नागरिकों को आगे आकर जरूरतमंदों परिवारों की यथासंभव मदद अवश्य करनी चाहिएआज