प्रभारी इरफ़ान
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के घटते ग्राफ के बावजूद भी इस जंग को जीतने के लिए कर्फ्यू की समय सीमा को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब प्रदेश में 1 जून तक कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कर्फ्यू को लेकर कुछ संशोधन किए गए हैं. अब मौजूदा कर्फ्यू के प्रतिबंधों को लोगों को 1 जून सुबह 6:00 बजे तक फॉलो करना होगा.
संवेदनशील मुख्यमंत्री – सीएम तीरथ सिंह रावत ने फोन करके जाना कोरोना मरीज का हाल , पूछा ये सवाल
इस बार के कर्फ्यू में क्या नया ?
अब तक दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलती थीं
अब दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी
सप्ताह में राशन और जनरल स्टोर की दुकानें एक दिन खुलेंगी
राशन और जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की तारीख 28 मई तय हुई
अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू 1 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा