उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने चण्डी घाट स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर पहुँच कर माँ काली की पूजा अर्चना किया तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज से आशीर्वाद लिया

0
381

अर्चना धींगरा/ पीयूष वालिया

 उत्तराखण्ड  के नवनियुक्त  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी  ने चण्डी घाट स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर पहुँच कर माँ काली की पूजा अर्चना किया तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज  से आशीर्वाद लिया।

पूज्य गुरुदेव ने माननीय मुख्यमंत्री जी को माई की माला पहनाकर व शॉल उढ़ाकर आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने माँ गंगा व माई का पूजन कर और सन्तों से आशीर्वाद लेकर जिस तरह अपने कार्यकाल की शुरुआत की इससे आने वाले समय में प्रदेश का बेहतर नेतृत्व करते हुए चहुमुखी  विकास का कार्य करेंगे। इस अवसर पर श्री मदन कौशिक जी (उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष भाजपा), श्री अजय कुमार जी (महामंत्री संगठन), स्वामी यतीश्वरानंद जी महाराज (कैबिनेट मंत्री), श्री धन सिंह रावत जी (कैबिनेट मंत्री), श्रीमती रेखा आर्य जी (कैबिनेट मंत्री), श्री सुरेश राठौर जी (विधायक ज्वालापुर) उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here