सफाई कर्मचारी पर लठमार एक्सन पुलिस को पड़ा भारी भगवानपुर कस्बे में तैनात पुलिस कर्मी को लठमार एक्सन दिखाना पड़ा भारी

0
1243

सफाई कर्मचारी पर लठमार एक्सन पुलिस को पड़ा भारी भगवानपुर कस्बे में तैनात पुलिस कर्मी को लठमार एक्सन दिखाना पड़ा भारी

सफाई कर्मचारी पर लठमार एक्सन पुलिस को पड़ा भारी
भगवानपुर कस्बे में हॉस्पिटल में इलाज के लिये जा रहे सफाई कर्मचारी को कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को लठमार एक्सन दिखाना उस वक्त भारी पड़ गया जब अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सभी सफाई कर्मचारियों ने कस्बे की सफाई व्यवस्था ठप कर दी और कूड़ा करकट कस्बे के बीच चौराहे पर डाल पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की
वही मोके पर पहुचे भाजपा नेता सुबोध राकेश ने दोनों पक्षो को नगरपंचायत कार्यलय में बुलाकर समझौता करा दिया

हालाकि सवाल ये भी है जहां पुलिस भी अपने परिवार को छोड़कर लोगो के हित में कार्य कर रही है जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे तो वही सफाई कर्मचारी भी देश हित मे कार्य कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here