अर्चना धींगरा
उत्तराखंड जागृति समिति के पदाधिकारियों ने खड़खड़ी स्थित गंगा भवन में कोविड- कर्फ्यू में निरंतर 2 माह से गरीब जरूरतमंद परिवारों मे राशन वितरित कर गरीब जरूरतमंद परिवारों की आवाज बनकर सहायता करने वाले भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया
उत्तराखंड जागृति समिति के जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि कोविड- कर्फ्यू में जहां गरीब जरूरतमंद परिवारों को रोजी रोटी का भारी संकट था ऐसे संकटकाल में निरंतर लंबे समय तक चंद्रमोहन कौशिक व उनकी टीम ने गरीब जरूरतमंद परिवारों का सहारा बनकर जिस तरह घर-घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया है वह मानवता एवं इंसानियत की एक जीती जागती मिसाल है! उन्होंने कहा कि चंद्रमोहन जी ने जिस तरह कोरोना संकटकाल में राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर जनसेवा की है वह राजनीतिक पार्टियों के लिए एक उदाहरण है!
उत्तराखंड जागृति समिति के शहर अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा कर चंद्रमोहन जी ने गरीब जरूरतमंद परिवारों के दिल में राजनीतिक से अलग हटकर अपनी एक अलग छवि बनाई है! उन्होंने कहा कि कोविड- कर्फ्यू के संकटकाल में चंद्रमोहन जी ने जिस तरह अपनी टीम के माध्यम से जनसेवा की है वह हरिद्वार के इतिहास मैं सदैव स्मरणीय रहेगी !
सम्मान कार्यक्रम में भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि संकटकाल में जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है! उन्होंने कहा कि यदि आपकी भावनाएं शुद्ध एवं पवित्र हैं तो मानव हित में बड़े से बड़ा कार्य भी आसानी से संपन्न हो जाता है! उन्होंने कहा कि प्रत्येक नेक कार्य को करने में ईश्वर आपकी मदद अवश्यकरते हैं ! उन्होंने कहां की सम्मान देने के लिए मैं सभी साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं !
स्वागत करने वालों में बादल वशिष्ठ ,अनुराग त्रिपाठी, शरद अग्रवाल, राजीव दीक्षित, विनोद पाराशर, संजय रस्तोगी, शिवम कौशिक ,मोहित जोशी, नवीन शर्मा, भजन सिंह, सोनू गोसाई, अशोक अग्रवाल, अनुज बिश्नोई, मोहित झा आदि उपस्थित थे!*उत्तराखंड जागृति समिति के पदाधिकारियों ने खड़खड़ी स्थित गंगा भवन में कोविड- कर्फ्यू में निरंतर 2 माह से गरीब जरूरतमंद परिवारों मे राशन वितरित कर गरीब जरूरतमंद परिवारों की आवाज बनकर सहायता करने वाले भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष