हरिद्वार पुलिस एवं STF देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा कलीम गैंग के 04 शूटरों को बहादराबाद क्षेत्र से किया गिरफ्तार–

0
354

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

हरिद्वार पुलिस एवं STF देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा कलीम गैंग के 04 शूटरों को बहादराबाद क्षेत्र से किया गिरफ्तार–

 

घटना का विवरण – स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा संगठित अपराधियों एंव संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों व उत्तराखण्ड की जेलों में निरूद्ध अपराधियों की मॉनीटारिंग करते हुए जनपद हरिद्वार के कुख्यात अपराधी कलीम पुत्र स्व0 सलीम निवासी मौहल्ला किला थाना मंगलौर रूड़की हरिद्वार जो कि वर्तमान समय में जनपद अल्मोड़ा की जिला कारागार में निरूद्ध है। कुख्यात अपराधी कलीम के द्वारा जिला कारागार से अपने गैंग के सदस्यों के साथ निरन्तर सम्पर्क होने की पुख्ता जानकारी और जेल में रहकर अपने आपराधिक नेटवर्क को संगठित करते हुये आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने तथा भविष्य में कोई भी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की सम्भावना को लेकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ महोदय द्वारा DYSP (U/T)/ प्रभारी थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में तत्काल संयुक्त रूप से टीमों का गठन किया गया। 

 

          जिसके फलस्वरूप दिनांक 04.10.2021 को एसटीएफ व थाना बहादराबाद हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुये सूचना पर कि जनपद हरिद्वार में कलीम गैंग के सदस्य आपस में थाना बहादराबाद क्षेत्र में  मिटिंग करने वाले हैं।

 

          इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पथरी रोह पुल से नहर पटरी जाने वाले रास्ते पर रैगुलेटर पुल के पास 04 संदिग्ध लडको को पकड लिया जिनके कब्जे से अवैध तंमचे व जिन्दा कारतूस तथा मोबाईल फोन व नगदी बरामद हुई। 

 

          जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हम लोग कलीम के शूटर है तथा उसके लिए काम करते है। कलीम के कहने पर हरिद्वार व देहरादून के कुछ लोगो को डराधमका कर रंगदारी के रूपये वसूल करने के लिए हरिद्वार मे एक्कठा हुये थे कलीम जेल से हम लोग को व्हाट्सअप कॉल करके बताता है कि किन- किन लोगो से रंगदारी के पैसे वसूल करने है। बरामद मोबाईल फोन को खोल कर व्हाट्सअप चैक किया गया तो व्हाट्सअप में अल्मोडा जेल में बन्द कलीम से आपसी बातचीत व कलीम द्वारा विडियो बनाकर लोगो को धमका कर रंगदारी के पैसो की मांग की गई है। 

 

          उपरोक्त अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

नाम अभियुक्त गण – 

1- सद्दाम पुत्र सलीम निवासी कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार। 

2- नदीम पुत्र नसीम निवासी मो0 किला कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार।

3- अक्षय पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारन बिहार। 

4- साहेब कुमार पुत्र लाल बाबु यादव नि0 ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारन बिहार।

 

बरामदा माल– तीन तमंचे 315 बोर मय 06 कारतूस 315 बोर जिन्दा, 04 मोबाईल फोन, 15000 रुपये नकद धनराशि मय एक मो0सा0 पल्सर ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here