निःस्वार्थ कदम फाउंडेशन* के संस्थापक बड़े भाई तुल्य श्री प्रमोद राघव जी की इच्छानुसार *सार्थक पाठशाला – एक नई सोच* में अध्यनरत लगभग 50 बच्चों की माताओं को साड़ियां व सेनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया

0
311

अर्चना धींगरा पीयूष वालिया

 नवरात्रो के पावन पर्व पर *निःस्वार्थ कदम फाउंडेशन* के संस्थापक बड़े भाई तुल्य श्री प्रमोद राघव जी की इच्छानुसार *सार्थक पाठशाला – एक नई सोच* में अध्यनरत लगभग 50 बच्चों की माताओं को साड़ियां व सेनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया ।

  जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती श्रुति खेवड़िया (पार्षद) हरकी पौड़ी, हरिद्वार व सर्वमङ्गला आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी गंगानन्द जी महाराज रहे ।

  श्रुति खेवड़िया ने महिलाओं को मासिक धर्म की जानकारी दी तथा पाठशाला में पढ़ने वालें बच्चों का भी उत्साहवर्द्धन किया साथ ही उन्होंने कहाँ की प्रमोद राघव जी ( USA.) में रहते हुए भी भारतीयों का सहयोग करना नही भूलते है अभी हाल ही में माँ सुरेश्वरि देवी मंदिर में भी सौलर पैनल लगवाए तथा कोरोनाकाल मे भी काफ़ी लोगों की मदद की है यह वो इंसान है जो *नर सेवा – नारायण सेवा* को चरितार्थ कर रहे है ।

    संस्था की और से ललिता चौहान, विशाल सिंह, अनुराधा, उमंग, डिम्पलदास, अदितिभट्ट, आशुतोष सिंह, आशीष मेहता आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here