पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का तत्काल अनावरण करने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान तीन स्कूटी सवारों को पकड़ लिया, गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि नशे की लत के चलते वह पैसों की किल्लत के कारण मोटरसाइकिल और स्कूटी चुराते हैं और जो उन्होंने ज्वालापुर व रानीपुर क्षेत्र में चोरी की हैं। चोरी के बाद वाहनों को औने-पौने दामों पर बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करते हैं। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं।
बरामद किए गए चोरी के वाहन…