खांसी, बुखार और त्वचा रोग में असरदार है वासा

0
1223

वासा एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा है। झाड़ीदार ये पौधा 4-10 फुट ऊंचा होता है। इसकी फली 2 सेमी लंबी होती है और उसके अंदर 4-4 बीज होते हैं। इसके पत्तों से लेकर रस हर एक का इस्तेमाल सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। जानते हैं ऐसे ही कुछ आयुर्वेदिक इलाजों के बारे में।

खांसी, बुखार और ट्यूबरक्लोसिस

वासा और गिलोए का काढ़ा शहद में मिलाकर पिएं, समस्या से लाभ मिलेगा।

शरीर में दुर्गंध

वासा स्वरस में शंख स्वरस मिलाएं, पूरे शरीर पर मालिश करें।

स्केबीज

वासा और हरिद्रा में गो मूत्र मिलाएं। 3 दिन तक करें प्रयोग करें।

पेशाब नहीं आना

वसा का क्वाथ सुबह शाम पिएं।

सूखी खांसी

वासा स्वरस में हरिद्रा चूर्ण मिलाएं। दूध की मलाई के साथ लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here