रुड़की में सेंचुरी गेट पर मेकओवर सैलून में डीएनए योगा की तरफ से उत्तराखंड में लॉन्चिंग की गई।

0
273

अर्चना धींगरा

 

 रुड़की में सेंचुरी गेट पर मेकओवर सैलून में डीएनए योगा की तरफ से उत्तराखंड में लॉन्चिंग की गई।

आपको बता दें कि फैसटिव सीजन को देखते हुए स्किन केयर डीएनए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग मॉडल्स द्वारा की गई। इस दौरान त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के ये विशेष अलग तरह डीएनए योगा के प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की गई है। ओनर दीपिका ने बताया कि साइंस व डीएनए योगा के कॉन्बिनेशन के मुताबिक जो डीएनए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं वह विशेष तौर पर स्कीन फ्रेंडली है और इनमें स्किन को किसी भी तरह का कोई हार्म नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि अब तक शहर में काफी हद तक एक सेट पैटर्न पर मेकओवर हो रहा था जिसमें एक रिवॉल्यूशन की जरूरत थी। देश के अन्य राज्यों में सफल परीक्षण के बाद उत्तराखंड में इनकी लॉन्चिंग की गई है जो मेकअप इंडस्ट्री में अलग पहल है। इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद यह पहला मौका होगा जब शहरवासी इस तरह के नए व अलग तरीके के स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट का उपयोग कर पाएंगे। इस दौरान प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग करने पहुंची गौरी शर्मा ने बताया कि रूड़की शहरवासियों के लिए ये एक खास तरह की रेंज लेकर आए हैं और डीएनए योगा के प्रोडक्ट्स मेडिकली व साइंस के मुताबिक स्किन फ्रेंडली हैं जिनसे क्षेत्रवासी अलग तरह के अनुभव को महसूस करेंगे। इस दौरान सेंटर पर केक काटकर लॉन्चिंग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here