जनता के द्वारा मस्जिद का गोल्लक चोरी करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही गोल्लक के साथ पकड़ा

0
200

पीयूष वालिया 

*कोतवाली ज्वालापुर*

 

============================================================

 

——————————————————————————–

 

                  कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 12/04/23 को वादी मोहम्मद तैय्यब पुत्र मौ0 इशहाक निवासी सदर मस्जिद अबूबकर मोहल्ला लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा कमेटी के अन्य सदस्य के साथ थाना हाजा उपस्थित आकर 01 अभियुक्त आमिर सोहेल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा लोधा मंडी में स्थित अबूबकर मस्जिद की गोल्लक को चोरी करके ले जाते हुए पकड़ कर थाने लाए तथा एक प्रार्थना पत्र चोरी होने के संबंध में  दिया गया। वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 238/23 धारा 380.411 भा0द0वि पंजीकृत किया गया अभि0को गिरफ्तार कर ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here