निर्वाचन-2022 के आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल-का स्थलीय निरीक्षण किया

0
189

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

 

हरिद्वार। मा0 प्रेक्षक श्री अरविन्द पाल सिंह सन्धु एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय नेे मंगलवार को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल-का स्थलीय निरीक्षण किया। 

प्रेक्षक श्री एच0पी0एस0 सरन एवं जिलाधिकारी ने शिवडेल स्कूल भवन के विभिन्न कक्षों में जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधान सभाओं के ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here