राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकरी ने दिलायी मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

0
15

पीयूष वालिया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकरी ने दिलायी मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

हरिद्वार, 25 जनवरी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने बृहस्पतिवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में कार्मिकों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का इस वर्ष का विषय- ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखा गया है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गयी थी। वर्ष 2011 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रति वर्ष मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था, तभी से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस निरन्तर मनाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो युवा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अब वर्ष में इन चार तिथियों में अपना नाम मतदाता के रूप में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मतदाता अखिलेश नारायण सक्सेना, अवधेश प्रताप सिंह, ऊषा सिंह, डा.रमेश चन्द्र सचान को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा आंचल, श्वाति, गगन, मगन व दिशा को नये मतदाता के रूप में शामिल होने के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वरिष्ठ मतदाताओं ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि वोट डालने के बाद एक ताकत का एहसास होता है तथा हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, डिप्टी कलक्टर लक्ष्मीराज चैहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी उदयवीर सिंह बर्थ्वाल सहित कलक्ट्रेट के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here