अर्चना धींगरा
हर्ष उल्लास के साथ देवेंद्र प्रजापति ने की घर वापसी भाजपा छोड़ शिवसेना में हुए समर्थकों के साथ शामिल जोर-शोर से हुआ स्वागत माननीय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आदरणीय एकनाथ शिंदे साहब का मिला आशीर्वाद देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की उत्तराखंड प्रभारी श्री भूपेंद्र भट्ट जी ने घोषणा देवेंद्र प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा उत्तराखंड के अंदर बढ़ रहे गैर समुदाय के लोगों के लिए भगवा धारण करना अति आवश्यक देवभूमि की भूमि को किसी भी कीमत पर धूमिल होने नहीं दिया जाएगा देवेंद्र प्रजापति के साथ शिवसेना ज्वाइन करने वालों में मुख्य रूप से रविदत्त बक्शी ज्वालापुर कुलदीप सिंह भगत भगवानपुर आशु सैनी जीवारेडी लक्सर नेमचंद सैनी सत्यवीर सिंह राठौर राजकुमार प्रजापति पंकज दुबे हरिद्वार से आशु पराशर अजय कश्यप विधानसभा बीएचएल एवं हजारों की संख्या मैं प्रजापति के समर्थकों ने शिवसेना की सदस्यता ली और उत्तराखंड एवं हिंदुत्व सनातन धर्म एवं समाज हित के कार्य करने का संकल्प लिया