पीयूष वालिया
देहरादून:-उत्तराखंड राज्य से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ उत्तराखंड सरकार मैं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। चंदन रामदास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर थे।
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर किया।
इस दौरान मुलाकात करने जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी अस्पताल पहुंचे थे। आपको बता दें की चंदन रामदास का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, उन्हें लंबे समय से अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दी थी, आज उनकी पुनः तबियत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है। प्रदेश में शोक की लहर है।