पीयूष वालिया
हरीद्वार अनंत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री परबजोत सिंह जी ने कहा परोपकार करना दूसरे की सेवा करना और उससे जरा भी अहंकार न करना तथा निष्काम भाव से सेवा करना यही इस मानव जीवन का मूल मंत्र वही ट्रस्ट द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है वही दीपक वालिया ने कहा जो हाथ सेवा व मदद के लिए उठते है, वो प्रार्थना करने वाले हाथों से कहीं ज्यादा पवित्र है निष्काम सेवा एवं निर्माण के पीछे यही मूल भाव रहा है सह्योगिओं को सेवा के पथ पर निरंतरआगे बढने को प्रेरित करता है”। वही तन्मय वालिया , अभय गोयल, आरना गोयल , दीक्षा गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे