पीयूष वालिया
मिशन हौंसला के तहत आज दिनांक 10 मई 2021 को कोतवाली ज्वालापुर के फोन पर श्रीमती विजयलक्ष्मी भारद्वाज पत्नी स्वर्गीय एनएस भारद्वाज निवासी पीर वाली गली आर्य नगर ज्वालापुर द्वारा बताया की उनकी उम्र 70 वर्ष है तथा परिवार में देखने के लिए कोई नहीं है वह cobid वैक्सीन लगवाना चाहती हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर का0 आलोक द्वारा उपरोक्त महिला को वैक्सीन सेंटर ले जाकर वैक्सीन लगवाई