इण्डियन आयल काॅरपोरेशन व एटीसी द्वारा संचालित की गई इंडियन आयल पाईप लाईन सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कार्यशाला

0
48

अर्चना धींगरा 

 

इण्डियन आयल काॅरपोरेशन व एटीसी द्वारा संचालित की गई इंडियन आयल पाईप लाईन सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कार्यशाला

 

सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अरूण मोहन जोशी की प्रेरणा तथा उपप्रधानाचार्य सुश्री अरूणा भारती के दिशा-निर्देशन मे आज दिनांक: 26 अप्रैल 2023 को I.O.C.L. (Indian oil corporation limited) के श्री आलोक कुमार, जनरल मैनेजर एन0आर0पी0एल0 पानीपत, श्री मानवेन्द्र सिंह, सीनियर आपरेशन मैनेजर एन0आर0पी0एल0 रूड़की व श्री आशीष वर्मा, आपरेशन मैनेजर, एन0आर0पी0एल0, रूड़की द्वारा ऑयल पाइप लाइन से सम्बंधित एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। 

 

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में I.O.C.L की टीम द्वारा उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद में हुये आयल पाईप लाईन से सम्बन्धित अपराध, सुरक्षा, पुलिस कार्य, उनसे सम्बन्धित कानून आदि की जानकारी व भविष्य की चुनौतियों के बारे में बताया गया।

 

इस जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के जिन क्षेत्रों पर इण्डियन ऑयल काॅरपोरेशन (I.O.C.L) की पाईप लाईन गुजरती है, उन क्षेत्रों के थाना चौकी, पुलिस लाईन्स, 40वीं वाहिनी पीएसी, जीआरपी तथा एटीसी के कुल 60 अधिकारी/कर्मचारियों को ऑयल पाईप लाईन की सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में श्री मोहन लाल, पुलिस उपाधीक्षक एटीसी, श्री बिपेन्द्र सिंह आर0आई0 जीआरपी, श्री प्रीतम सिंह, निरीक्षक, श्री संदीप सिंह नेगी, एचडीआई एवं एटीसी स्टाॅफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here