हरिद्वार ग्रामीण में ग्रेस कश्यप का जलवा

0
764

 

पीयूष वालिया

 

सोमवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में ग्रेस कश्यप का जलवा रहा कायम, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फेरूपुर स्थित कश्यप मार्केट में अपने कार्यालय पर श्रीमती ग्रेस कश्यप ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत कर अपनी ताकत का एहसास कांग्रेस हाईकमान को कराया और अपने आप को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के दावेदारों में सबसे मजबूत प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तुत करने का काम स्वागत कार्यक्रम के माध्यम से किया।

 

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में श्रीमती ग्रेस कश्यप कांग्रेस के समस्त दावेदारों में से सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहीं हैं। 

 

ग्रेस कश्यप है जिताऊ उम्मीदवार 

 

अगर कांग्रेस पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से ग्रेस कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाती है तो संभवतः यह सीट कांग्रेसी की हो सकती है, 

चुकीं हरिद्वार ग्रामीण से मौजूदा बीजेपी विधायक मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं इसी मुद्दे को भुनाने हुए श्रीमती ग्रेस कश्यप ने स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा पूरे जोर-शोर से उठाया हुआ है, जिसको की जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा, और जिस समाज से ग्रेस कश्यप आती हैं उसका भी इस सीट पर महत्वपूर्ण संख्या बल है और उनके समाज का ध्रुवीकरण उनके पक्ष में होने की वज़ह से भी कांग्रेस का विजय रथ मजबूत होता दिख रहा है, साथ ही साथ उनके परिवार का राजनीतिक व सामाजिक कद भी उनके लिए हरिद्वार ग्रामीण की राह को आसान करता दिख रहा है।

साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से वह व उनका परिवार दशकों से देहात क्षेत्रों में सक्रिय रुप से कार्यरत रहा है जिससे कि क्षेत्र के सर्व-समाज के लोगों में उनके प्रति एक लगाव एवं अपनापन है, और साथ ही साथ महिला होने के नाते महिलाओं में भी उनके प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिस कारण हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधानसभा जाने के समीकरण ग्रेस कश्यप के पक्ष में बनते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

चूँकि कश्यप समाज की नेता होने के कारण ग्रेस कश्यप ने कश्यप समाज कि पहचान एवं उत्थान के लिये महर्षि कश्यप घाट, चौक, वाटिका, स्कॉलरशिप, आरक्षण आदि बहुत से महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य किये हैं, इसलिये प्रदेश की उन सभी विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस को लाभ मिलेगा जहाँ-जहाँ कश्यप समाज का वोट बैंक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here