मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा को किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0
269

सनी वर्मा

 

हरिद्वार, किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा द्वारा पूर्व मंडी अध्यक्ष किसान नेता संजय चोपड़ा को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया हरिद्वार प्रेस क्लब के सभागार में किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शमा प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा  पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा को किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय महामंत्रीकी घोषणा की गई. इस अवसर पर किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा संजय चोपड़ा ने हमेशा गरीब असंगठित क्षेत्र के मजदूर लघु किसान को मुख्यधारा में लाने के लिए भर्तक प्रयास किए हैं मंडी अध्यक्ष रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों के साथ मंडी प्रांगण में किसान भवन, किसान सभागार बैंक केला आम चीकू केमिकल रहित पकाने के लिए पकाऊ फल संयंत्र भी लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि आगे किसानों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष करेंगे. ऐसा विश्वास संजय चोपड़ा पर.  किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जताया गया है उन्होंने यह भी कहा अभी 3 दिन की बरसात  ओलावृष्टि के कारण किसानों की गेहूं की फसल का काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसानों के नुकसान के लिए मुआवजा राशि के साथ राहत पैकेज घोषित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलकर उत्तराखंड में गन्ने के किसानों के भुगतान में पर्वतीय क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से किसानों के हो रहे नुकसान के लिए भरपाई किए जाने की मांग को लेकर प्रमुखता से उठाया जाएगा 

 इस अवसर पर नवनियुक्त किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा किसान यूनियन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी को सच्ची निष्ठा के साथ किसानों के सर्वज्ञ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की सभी कृषि उत्पादन मंडी समितियों की नियुक्ति की जानी चाहिए।  ताकि मंडी समितियों द्वारा किसानों को मिलने वाली सुविधाएं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आसानी से मिल सके।संजय चोपड़ा ने राष्ट्रीय नेतृत्व व सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा शीघ्र ही संगठन के विस्तार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर लघु किसानों को किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा द्वारा किसान नेता संजय शर्मा को प्रदेश महामंत्री शशि गिरी , संयुक्त मंत्री

राजेंद्र गौनियाल,प्रदेश सचिव कुलदीप अरोरा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भी नियुक्त किए गए । 

 

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कोषाध्यक्ष  जसबीर राणा, अध्यक्ष अक्षय चौधरी, राजीव थपलियाल, दीपक भट्ट ,पवन चौहान, सतीश राणा, रणबीर कुमार ,अजय वर्मा, मनोज मंडल ,जय भगवान ,लाल चंद गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, पंकज, धूम सिंह, विजय गुप्ता, आलम अंसारी ,अजय वर्मा ,कुलदीप अरोड़ा ,राजीव थपलियाल ,दीपक भट्ट, किसान यूनियन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here