पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
धार्मिक स्थल पर शराब का सेवन करना 03 युवकों को पड़ा भारी
*हरिद्वार पुलिस ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ*
*81 पुलिस एक्ट में किया गया चालान*
*थाना श्यामपुर*
आज दिनांक 08/05/23 को श्यामपुर पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को चंडी देवी रोपवे के सामने से शराब का सेवन करते हुए दबोचा गया।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता अभियुक्त*
1. संजीव पुत्र नारायण निवासी नंगल कला,थाना कुंडली सोनीपत हरियाणा
2. सचिन पुत्र रमेश चंद निवासी उपरोक्त
3.बबलू पुत्र होसियार सिंह निवासी झाझर थाना बादली हरियाणा