पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
दो चरणों में चला टीम आस्था का स्वच्छता अभियान।
श्री रविदास चौक व सिंहद्वार घाट पर चला देवभूमि का सबसे बड़ा स्वच्छता व जागरूकता अभियान।
6 वर्ष से लगातार टीम आस्था कर रही निस्वार्थ सेवा।
देवभूमि हरिद्वार में टीम आस्था द्वारा संस्थापक अमित कुमार मुल्तानीया के नेतृत्व में देवभूमि का निरंतर चलने वाला सबसे बड़ा स्वच्छता व जागरूकता अभियान आज रविवार को प्रथम चरण में श्री रविदास चौक ज्वालापुर व द्वितीय चरण में मां गंगा के पावन घाट सिंहद्वार पर सभी गंगा भक्तों व बजरंगदल कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में गंगा भक्त अभियान का हिस्सा बने तथा बड़ी मात्रा में घाट से कूड़ा, प्लास्टिक की बोतलें, कांच के टुकड़े और गंगा जी में फसें कपड़े निकाले।
गंगा भक्त तरुण राणा जी ने बताया कि टीम आस्था देवभूमि हरिद्वार को सबसे सुंदर बनाने के लिए अपने अभियानों को और बड़े स्तर पर चलाएगी तथा सभी युवा साथी और बहनों को भी अभियान से जुड़कर सेवा कर पुण्य कमाने का मौका मिलता है।
बलवीर जी ने अभियान के माध्यम से सभी क्षेत्रवासीयों से निवेदन किया की देवभूमि हरिद्वार की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य और सेवा करने की आवश्यकता है हम सभी को मां गंगा की आस्था व पवित्रता को बनाए रखने की आवश्यकता है
आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल और पर्यावरण दे पाए ऐसा सौभाग्य हम सबको मां गंगा के आशीर्वाद से प्राप्त हो।
दिग्विजय जी ने संदेश दिया की सभी संभव स्थानों पर पौधारोपण अवश्य करें।
अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित : गीता, हिमानी, साक्षी, श्रुति, एकता, कशिश, दिग्विजय, राहुल, आदित्य, रवि मुंजाल, कुलदीप, वंश, तरुण, अनुज कश्यप, अजय, बलवीर, पुनीत, कमल, आकाश व समस्त गंगा भक्त