पीयूष वालिया
20 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
*थाना सिडकुल*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.05.23 को सिडकुल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त ललित उर्फ मांगा को वाहन स्कूटी मैस्ट्रो पर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
*पुलिस टीम:-*
1- अ०उ०नि० सुभाष रावत
2-हे०कां0 101 सुनील सैनी
3- हे०कांo 28 गोपीचन्द