हरिद्वार में आपराधिक घटना करने के बाद जेल जाना तय,हरिद्वार पुलिस का प्रयास सबको मिले इंसाफ: एसएसपी हरिद्वार

0
191

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 

हरिद्वार में आपराधिक घटना करने के बाद जेल जाना तय,हरिद्वार पुलिस का प्रयास सबको मिले इंसाफ: एसएसपी हरिद्वार

 

*हरिद्वार पुलिस ने आशा ज्वैलरी शोरूम में चोरी का किया खुलासा*

 

*शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ दबोचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 शातिर*

 

*घटना में प्रयुक्त 02 स्विफ्ट कार, लगभग ढाई लाख कीमती ज्वैलरी बरामद*

 

*ग्राहक बन ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को दिनदहाड़े दिया था अंजाम*

 

*वांछित 02 महिला अभियुक्तताओं की तलाश जारी*

 

*आरोपियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई ऐसी घटनाओं को दिया था अंजाम*

 

*शादी समारोह में व घूमने के बहाने देते थे चोरी की घटना को अंजाम*

 

*एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता में किया खुलासा*

 

*थाना कनखल*

 

दिनांक 02/05/23 को आशा सपरा निवासी सर्वप्रिय बिहार हाल निवासी थाना कनखल हरिद्वार द्वारा उनके ज्वैलरी शोरूम में ग्राहक बन कर आए कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े ज्वैलरी चोरी की घटना को अंजाम देने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 

*घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे हेतु दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे फुटेज, मुखबिर तंत्र, मैन्युअल पुलिसिंग समेत अथक प्रयास कर बैरागी कैम्प घुड़सवार पुलिस लाईन के पास से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर गिरोह के 03 अभियुक्तों को चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त 02 स्विफ्ट कार समेत दबोचा गया*

 फरार 02 महिला अभियुक्तताओं की तलाश जारी है।

 

*गिरोह ऐसे देता था घटनाओं को अंजाम*

 

उक्त गिरोह शादी समारोह आदि में घूमने के बहाने जाते हैं, वहां लोगों में किसी ना किसी बहाने से घुल मिल जाते हैं और पलक झपकते ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

 

उक्त गिरोह द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की लगभग 18 वारदात करने की घटनाओं को कबूला गया है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

 

*बरामदगी का विवरणः*-

1– एक  नोज पिन 

2- एक  लोकेट 

3- तीन जोडी कान की बाली 

4- एक  बाली 

5- एक अंगूठी 

6- चार  कान को टॉप्स 

7- एक जोडी कान की लटकन 

8- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार- 02

1 – स्वीफ्ट कार नम्बर UP14DD 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*१* साजिद पुत्र सलीम निवासी सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ0प्र0 

*२* नाजिम पुत्र रहमान खां निवासी सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ0प्र0 

*३* मंसूर पुत्र शमसुद्दीम निवासी सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ0प्र0

 

*वांछित अभियुक्ता गण* :-

*१* रुकसाना पत्नी जाहिद सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ0प्र0

*२* लाली पत्नी शमशुद्दीन सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उ0 प्र0

 

*पुलिस टीम थाना कनखलः*- 

1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड 

2- उ0नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर 

3- उ0 नि0 धनराम शर्मा 

4- का0 संन्जू सैनी 

5- का0 अरविन्द नौटियाल 

6- का0 उमेद सिहं 

7- का0 बलवंत सिहं 

8- म0 का0 प्रियंका तोमर 

 

*तकनीकि सहायक टीम* :-

1- उ0नि0 रणजीत सिंह तोमर CIU 

2- हे0का0 सुन्दर CIU 

3- का0 वसीम CIU

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here