पीयूष वालिया
हरिद्वार जेल व्यवस्था की प्रशंसा देवेंद्र प्रजापति आज दिनांक 14 9 2023 में शिवसेना की ओर से शिवसेना राज्य मंडल प्रमुख उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति एवं शिवसेना राज्य मंडल संगठन सचिव महंत रमेश नाथ जी महाराज हरिद्वार रोशनाबाद जेल के जेलर श्री मनोज आर्या जी से एक शिष्टाचार भेंट की भेंट के दौरान जेल की अच्छी व्यवस्था और कुशल नेतृत्व को देखते हुए श्री आर्य जी का धार्मिक पटका पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया सभी कैदियों को अपने परिवार के जैसा समझ कर रखना वह सभी का खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य का प्रमुखता से ध्यान रखने वाले ऐसे जेलर बहुत कम देखने को मिलते हैं शिवसेना परिवार की ओर से अच्छे काम को देखते हुए श्री मनोज आर्य जी का धन्यवाद किया