एसएसपी की कार्यशैली से लगातार पकड़ में आ रहे अपराधी

0
89

पीयूष वालिया 

 

*पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर गैंग का सफाया कर रही हरिद्वार पुलिस*

 

*पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 02 चैन स्नैचर दबोचे*

 

*हरिद्वार में चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं को दिया था अंजाम*

 

*घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई 02 चैन बरामद*

 

*चैन स्नेचिंग की घटना कर आमजन में दहशत फैलाने वालों को छोड़ेंगे नहीं:: एसएसपी हरिद्वार*

 

*कोतवाली रानीपुर*

दिनांक 28.03.2023 को सेक्टर 3 भेल निवासी अशोक कुमार द्वारा अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनकी माता जी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग जाने व दिनांक 16/06/23 को शिवालिक नगर निवासी उर्मिला पत्नी प्रभु दयाल द्वारा 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनके गले से सोने की चैन छीन कर भाग जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 

घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही रानीपुर व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा अनेकों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर 02 चैन स्नेचरों को थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई 02 चैन के दबोचने में सफलता हासिल की।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- सोनू उर्फ अभिनव पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी ग्राम बलिया थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष 

2- जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गोविंद राम कस्बा व थाना सुभाष नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष                 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here