भाजपा पार्षद दल ने एमएनए को ज्ञापन देकर की शीघ्र नाला सफाई की मांग

0
253

अर्चना धींगरा

भाजपा पार्षद दल ने एमएनए को ज्ञापन देकर की शीघ्र नाला सफाई की मांग

हरिद्वार, 21 मई। आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र स्थित सभी नालों की सफाई को लेकर भाजपा पार्षद दल ने एमएनए कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन देकर युद्ध स्तर पर नाला सफाई कराने की मांग की।

एमएनए को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि विगत दिवस हुई बारिश ने मेयर के नाला सफाई कार्यों की पोल खोल दी हैं। अनेक बार भाजपा पार्षदों के कहने के बाद भी मेयर महोदया नाला सफाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठी रही। आज सभी भाजपा पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में नालों में मलबा भरा होने से जल भराव की आशंका से व्यथित हैं।

उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अनेक बार मेयर महोदया को आग्रह करने व बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद भी नाला सफाई का कार्य जमीनी स्तर पर प्रारम्भ नहीं हुआ है। नालों की सफाई के लिए नौटंकी करने के स्थान पर मेयर को नाले सफाई के लिए आदेश देना चाहिए जिससे मेयरपति को बरसात में नाले सफाई के लिए भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले से मिली 4 मशीनों का प्रयोग भी नाला सफाई के लिए किया जाना चाहिए। साथ ही बड़े नालों के लिए टेण्डर अथवा आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिए।

पार्षद नितिन माना एवं प्रशांत सैनी ने कहा कि कनखल जहां स्वयं मेयर महोदया रहती हैं वहां सभी नालों की स्थिति बहुत खराब है तथा और मेयरपति ज्वालापुर में नौटंकी करते घूम रहे हैं।

पार्षद नेपाल सिंह एवं विकास कुमार ने कहा कि हमारे वार्ड में नालांे की सफाई न होने के कारण पानी घरों में आ गया जिस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हो गया। इस नुकसान की पूर्णतया जिम्मेदारी मेयर महोदया व निगम प्रशासन की है। मेयर महोदया को अपने पति के दवाब से मुक्त होकर नाला सफाई के लिए पहल करनी चाहिए।

पार्षद विनीत जौली व ललित सिंह रावत ने कहा कि सड़कों से कूड़ा उठाने व नालों की सफाई से निकले मलबे को तुरन्त उठाने की व्यवस्था होनी चाहिए।

एमएनए कौस्तुभ मिश्रा ने इस संदर्भ में भाजपा पार्षद दल को आश्वासन देते हुए कहा कि नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कराया जा रहा है। जहां 100 लोगों के नाला गैंग का गठन किया गया है वहीं नाला सफाई के लिए 3 जेसीबी की भी व्यवस्था की गयी है। क्षेत्रवार सेनेटरी इंस्पेक्टर को नाला सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हांेने कहा कि दो दिन के भीतर नाला सफाई का कार्य तेजी पकड़ लेगा।

इस अवसर पर पार्षद विवेक उनियाल, ललित सिंह रावत, विनित जौली, विकास कुमार विक्की, आशा सारस्वत, नितिन शर्मा, प्रशांत सैनी, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया, शुभम मैंदोला, सचिन अग्रवाल, अनिल वशिष्ठ, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, सचिन बेनीवाल, प्रीत कमल सारस्वत आदि ने एमएनए से अपने वार्ड में सफाई की समस्या रखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here