– अर्चना धींगरा पीयूष वालिया
कावड़ यात्रा का दौर जारी कावड़ यात्रा में देखने को मिला अद्भुत शिवभक्त कावड़िया।
एंकर :- हरिद्वार से गंगा जल भर अपने-अपने शिवालय की ओर हो रहे शिवभक्त रवाना ऐसे में अद्भुत कावड़ भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे ही एक अद्भुत कावर्ती आज भी देखने को मिला जिससे कावर्ती ने अपना नाम विजय हिंदुस्तानी बताया और विजय हिंदुस्तानी के शरीर में 51 तिरंगे पीन से गुर्दे मिले और पुलवामा अटैक के बाद विजय हिंदुस्तानी ने हर एक शहीद का नाम अपने शरीर पर गुदवाया सैनिकों की कुशलता के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करने आए विजय हिंदुस्तानी ने अपने आपको शामली उत्तर प्रदेश का बताया और वही हरिद्वार ब्रह्मकुंड से जल उठा कर अपने शिवाले की ओर रवाना हो गए।