ब्रह्मपुरी में बंद पड़े रेलवे पुल का जल्द होगा पुनर्निर्माण, नाथनगर की रेलवे पुलिया का भी किया जाएगा पुनर्निर्माण

0
91

पीयूष वालिया 

रेलवे संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह से देहरादून में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने मुलाकात की उन्होंने पूर्व मंत्री जी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की की ब्रह्मपुरी का जो रेलवे का पुल बंद कर दिया गया है उसे लगभग 5000 की आबादी प्रभावित हो रही है वहीं नाथनगर में भी जल भराव के कारण हरिद्वार की स्थानीय जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इस पर तत्काल माननीय राधा मोहन सिंह ने डीआरएम मुरादाबाद श्री राजकुमार सिंह एवं सीनियर इंजीनियर मुरादाबाद मंडल के अन्य अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि इस दोनों मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए इस पर डीआरएम ने अपनी सहमति देते हुए जल्द से जल्द इन दोनों कार्यों को कराने का आश्वासन दिया

 भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि माननीय सांसद जी के इस आदेश से हरिद्वार की जनता में खुशी की लहर है और जल्द ही इन दोनों कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा और इन कार्यों के लिए माननीय राधा मोहन सिंह जी का हरिद्वार में भव्य नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here