पीयूष वालिया
नन्ही-मुन्नी छात्राओं ने बांधी कप्तान की कलाई में राखी
*ज्यादातर छात्राओं ने कहा “बड़े होकर बनना चाहती है पुलिस ऑफिसर”*
*रक्षा सूत्र बांधने महिला मोर्चा की महिलाएं भी पहुंची पुलिस कार्यालय*
*हंसी खुशी के माहौल में एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य स्टाफ की कलाइयों में बांधी राखी*
*उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस कप्तान ने दिया सभी की रक्षा का भरोसा*
*पुलिस कार्यालय हरिद्वार*
आज दिनांक 29.08.2023 को जगजीतपुर कनखल स्थित अचीवर होम पब्लिक स्कूल की छठी क्लास की छात्राओं एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण एवं अन्य महिलाएं रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे।
बच्चों के साथ आई अध्यापिका श्रीमती सीमा भटनागर एवं श्रीमती मनीषा नेगी संग सभी छात्राओं एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़, श्रीमती रीता चमोली, श्रीमती रजनी वर्मा एवं अन्य महिलाओं द्वारा एसएसपी श्री अजय सिंह व अन्य स्टाफ को टीका लगाकर कलाइयों में रक्षासूत्र बांधा।
इस दौरान हंसी खुशी के माहौल में श्री अजय सिंह द्वारा सभी छात्राओं से उनकी हॉबी (रुचि) एवं भविष्य में क्या बनना चाहती है, के बारे में पूछा; सभी छात्राओं द्वारा अपनी अपनी इच्छाएं कप्तान अंकल को बताई गई। किसी ने डॉक्टर, किसी ने पुलिस ऑफिसर, किसी ने एयरफोर्स, किसी ने प्रशासनिक अधिकारी, किसी ने टीचर, किसी ने खेल में अपनी रुचि जताई आदि। ज्यादातर छात्राओं ने बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बनना पसंद किया।
कप्तान साहब की तरफ से छात्राओं समेत स्कूल के अन्य स्टाफ एवं महिला मोर्चा की उपस्थित महिलाओं को मिठाइयां एवं चॉकलेट खिलाकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पूर्ण सहयोग एवं मदद का भरोसा दिया गया।
पुलिस कार्यालय आकर पुलिस के कई बड़े अधिकारियों/अंकल से मिलकर सभी छात्राओं को बेहद अच्छा लगा जिन्होंने खुश होकर कहा कि हम भविष्य में भी दोबारा यहां आना चाहते हैं। स्कूली छात्राओं में प्रज्ञा, अंशिका, डिम्पी, अक्षिता आदि सम्मिलित थी।