पीयूष वालिया
पुलिस लाइन हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन के अंदर बेहद विशाल प्रांगण में मुख्यमार्ग के किनारे जनपद के सभी थानों द्वारा लगाई गई आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया जिसमें थाना कनखल की चंद्रयान की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसने अनेकों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार एवं आमजन द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान असंख्य फोटो एवं सेल्फी ली गई।
कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार एवं तमाम पुलिस ऑफिसर्स के साथ पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मन्दिर में पहुंचकर मन्दिर प्रांगण में की गई आकर्षक सजावट एवं चारधाम मॉडल की अति विशेष झांकी का अवलोकन किया तत्पश्चात श्री अजय सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु बहुउद्देशीय हॉल पहुंचे।
बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान शमां बांधे रखा।