दो माह में तीसरी गौकशी की घटना से बजरंग दल ने दिखाए तेवर, अब होगा आंदोलन l

0
49

पीयूष वालिया

दो माह में तीसरी गौकशी की घटना से बजरंग दल ने दिखाए तेवर, अब होगा आंदोलन l

बहादराबाद से इब्राहिमपुर जाने वाले दूसरे नाले कि पटरी पर आज फिर गाय के काटे अवशेष मिलने से हिंदूवादी संघटनो में रोष उत्पन्न हो गया l सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस और बजरंग दल अध्यक्ष अमित कुमार मुल्तानीया के बीच झड़प हुई, बजरंग दल का कहना है कि इसी स्थान पर दो माह में यह तीसरा मामला है जब खुले में गाय को काट कर उसके अंगों को सिचाई विभाग के नाले की पटरी पर डाला गया है l जिस स्थान पर गौमाता के अवशेष मिले है वह रास्ता रोहालकी इंटर कालेज व बहादराबाद दोनों को इब्राहिमपुर से जोड़ता है जहाँ लगातार लोगों का आवागमन होता रहता है उसके बाद भी गाय को काट कर पटरी पर फेंक दिया जाना इस बात की पुष्टि करता है कि गोकाशी करने वाले बिना किसी भय के गाय कटान कर रहे है क्षेत्रीय ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि कहि यह प्रशासन के किसी बड़े अधिकारी की मिलीभगत से तो नहीं हो रहा ? और पुलिस चुपचाप है एक भी घटना का खुलाशा नहीं किया गया है l अमित कुमार ने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती तो मज़बूरन उन्हें आंदोलन पर मज़बूर होना पड़ेगा l घटना स्थल पर भूपेंद्र सिंह सैनी प्रचारक विश्व हिन्दू परिषद, दिग्विजय सिंह जिला गोरक्षा प्रमुख, बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान आदि के साथ उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here