कोरोना के भय से खाकी ने चमकाई कोतवाली-दवाईयों का किया छिड़काव…..
उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की। कोरोना से बचाव के लिए सतर्क हुई रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने कोतवाली परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान दवाईयों का छिड़काव भी किया गया। साथ ही कोतवाली प्रभारी ने अधिनिस्थों को सचेत रहने की बात कही।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में सफाई अभियान चलाया गया। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों के ऊपर दवाईयों का छिड़काव किया गया। साथ ही वाहनों के नीचे खड़ी घास और गंदगी को भी मौके से पुलिस कर्मियों द्वारा साफ किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि आज कोरोना के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है और हम जितना सावधान रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सचेत रहें और लगातार मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।