अवैध शराब के धन्धे में लिप्त 02अभियुक्त आये पुलिस की गिरफ्त में

0
161

पीयूष वालिया 

 

अवैध शराब के धन्धे में लिप्त 02अभियुक्त आये पुलिस की गिरफ्त में

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री  देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 12.12.23 को थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को 63 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

1. सुनील सिंह कुशवाह पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी- जौरा मुरैना मध्य प्रदेश हाल पता झुग्गी झोपडी लाल कोठी के पास लालजी कोतवाली नगर हरिद्वार ।

2. ऋषिपाल पुत्र  रमेश निवासी-ग्राम कुशावली थाना रजपुरा जिला गन्नौर उ0प्र0, हाल पता- झुग्गी झोपडी निकट दूधाधारी पार्किंग भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार ।

 

*2️⃣01 अदद अवैध चाकू के साथ धर दबोचा*

 

जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 

दिनांक 11.12.23 को रोडी बेलवाला मैदान में शौचालय के पास हरिद्वार से एक अभियुक्त गौरव गुसांई उर्फ मोल्ला से 01 अवैध चाकू के साथ धर दबोचा। 

 

अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली हाजा पर धारा 4/25 आमर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

1.गौरव गुसांई उर्फ मोल्ला पुत्र चांद निवासी जोगियामण्डी कांगडा मन्दिर हर की पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here