पीयूष वालिया
एक वायरल वीडियो ने हरिद्वार
सहित उत्तराखंड की
राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
इस तरह की गंदी राजनीति के जरिये
एक पूर्व विधायक अपनी खोई
राजनीतिक विरासत पाने के खवाब सजो रहे है,
तो एक महोतरमा धनबल के जरिये
लोकसभा में पहुचने का
सपना देख रही हैं।
चैंपियन महोदय ने दून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
उमेश कुमार पर आरोपो की झडी लगा दी।
चैंपियन साहब तो अब तक खुद अपने
मित्रो की पार्टियों में
दंगई शर्बत के सेवन के बाद हथियार
लहरा कर उत्तराखंड वासियों की शान में
न जाने क्या क्या कह चुके हैं।
और माफी भी मांग चुके हैं।
वे अब खानपुर विधायक की राजनीतिक फसल
एक वीडियो के जरिये बर्बाद करना चाहते है।
इस तरह के हथकंडे वे पहले भी आजमा चुके है।
विधायक उमेश कुमार का संबंध
फ़िल्म व खेल जगत की
हस्तियों से बखूबी से है ।
जिसके जरिए वे एक माहौल बना रहे है।
जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में उठाया जा सके ।
वही इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि
उमेश कुमार पत्रकारिता जीवन में कई तरह के आरोपों
के कारण चर्चाओं में रहते आए हैं।
दूसरी ओर
चैंपियन ओर मोहतरमा इस वीडियो के जरिये
अपने मकसद में कामयाब होंगे या नहीं यह तो
समय ही बताएगा,
लेकिन उत्तराखंड में जिस तरह की
राजनीति की नई शुरुआत हो रही हैं,
उसके परिणाम भविष्य में सुखद नही होंगे।