पीयूष वालिया
*अज्ञात शव मिला तो क्षेत्र में मची हडकंप, अथक प्रयास के पश्चात पुलिस टीम ने की शिनाख्त*
*घटनाक्रम की शिकायत मिलने के 48 घण्टे के भीतर हत्यारे तक पहुंची पुलिस टीम*
*ब्लाईंड मर्डर का खुलासा पुलिस टीम के अथक मेहनत का रहा नतीजा, खुलासा देख परिजन भी हैरान*
*प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए साले की हत्या की बिसात साथियों संग मिलकर जीजा अमजद ने थी बिछाई*
*एसएसपी हरिद्वार ने खुलासा करने पर थपथपाई थानाध्यक्ष की पीठ, दी शाबाशी*
*आरोपी जीजा और साथी साईर अली कई मुकदमों में हैं नामजद*
दिनांक 30.12.2023 को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए की 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये।
दिनांक 02.01.2024 को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया। मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में थाना बुग्गावाला में मु0अ0स0 03/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा विहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के 03 अभियुक्तों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट LXI सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किए जाने की तैयारी प्रचलित है।