पुष्कर सिंह धामी, मा0 मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की

0
240

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

हरिद्वार: श्री पुष्कर सिंह धामी, मा0 मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।  

इस अवसरं पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द, श्री दिनेश जी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता, श्री नितिन गौतम, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी श्री शेखर जुयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here