चीला क्षेत्र में वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा

0
163

पीयूष वालिया

हरिद्वार :-राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला क्षेत्र में वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान  बड़ा हादसा हो गया है।टायर फटने के बाद इंटरसेप्टर वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसमें चीला वन विभाग रेंजर,वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वाहन में 10 लोग सवार थे । हादसे में मरने वालों में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे और वर्तमान में पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल के छोटे भाई शैलेश घिल्डियाल भी शामिल हैं।  घायलों को एम्स अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। घटना में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी लापता है।जिसकी नहर में गिरने की संभावना जताई जा रही है।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर हैं। मृतकों के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है जबकि पूरे जनपद में शोक की लहर है। मृतक मे

 1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)

 2- प्रमोद ध्यानी ( उप वन क्षेत्राधिकार )

 3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान

 4- कुलराज सिंह 

घायलों मे

1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)

 2- डा. राकेश नौटियाल (पशु चिकित्सक, राजाजी नेशनल पार्क)

 3- अंकुश

 4- अमित सेमवाल (चालक)

 5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

जबकि लापता मे आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक ) है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here