कम्पनी में कार्य करते समय कर्मी का कटा हाथ, पीजीआई अस्पताल में रेफर, विधायक ने दिलाया उचित मुआवजा

0
419

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

भगवानपुर भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्य करते समय मशीन की चपेट में आकर कर्मी का हाथ कट गया। शुक्रवार को भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिटेक कंपनी में कार्य कर रहे बृहमपाल का हाथ मशीन की चपेट में आकर कट गया। यह देख कंपनी स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में बृहमपाल को चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर विधायक ममता राकेश कंपनी पहुंच गई। उन्होंने पेंशन और 5 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया। इस मौके पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि एक हाथ कटने से व्यक्ति कुछ कार्य नहीं कर पाता हैं। इसलिए उनके परिवार की सहायता की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here