पीयूष वालिया
*लक्सर सर्किल ने दी एसएसपी हरिद्वार को 21 तोपों की सलामी*
*एसएसपी के शार्प सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस को एक के बाद एक मिल रही बड़ी सफलता*
वाहन चोरों पर कहर बन कर टूट रही हरिद्वार पुलिस
*हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से दुपहिया वाहन चोर गिरोह में मची अफरा तफरी*
*पहले छोटी मछली और अब हरिद्वार पुलिस के जाल में फंस रहे हैं बड़े-बड़े मगरमच्छ🐊*
*थाना पथरी में चोरी की 16 मोटरसाइकिल स्कूटी बरामद*
*मुखिया सहित 03 वाहन चोर दबोचे*
*हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम*
*गिरोह के मुखिया पर पूर्व में मारपीट के मुकदमे भी*
*राह चलते राहगीरों को औने-पौने दामों में बेच देते थे चोरी के वाहन*
*”हमारी टीमें अच्छा काम कर रही हैं अभी कई और गिरोह हमारे रडार पर हैं सभी को एक-एक करके जेल भेजेंगे – एसएसपी हरिद्वार”*
1️⃣ *थाना पथरी*
नए साल में आदतन अपराधियों के पेंच कसने के साथ साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुराने केसों को वर्कआउट करने हेतु अधिनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा अमल किया जा रहा है।
एसएसपी के इस प्रकार बारीकी से किये जा रहे सुपरविजन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलताएं मिल रही हैं।
इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुखिया सहित 03 आरोपियों रहमान अली, सरफराज अली व इकरार उर्फ मिर्जी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों द्वारा पथरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्तों की निशांदेही पर रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के अन्य 15 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।
गिरोह के मुखिया इकरार पर लड़ाई झगडे के भी मुकदमे दर्ज हैं। इसका उद्देश्य लड़कों का गैंग बनकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपना उल्लू सीधा करना था।
थाना पथरी पुलिस की दिन-रात मेहनत कर हासिल की गई इस बड़ी सफलता एवं तेजतर्रार कार्यशैली पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।