हरिद्वार सैनी आश्रम ज्वालापुर में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी हरिद्वार उत्तराखंड एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन

0
36

पीयूष वालिया

हरिद्वार सैनी आश्रम ज्वालापुर में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी हरिद्वार उत्तराखंड एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता व स्टेट चेम्पियनशिप में पदक जीतने वाली बालिका खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयध्वज सैनी द्वारा सम्मानित किया गया

इस दौरान मुख्यथिति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रदेश की सभी बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी आश्रम के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट द्वारा की गई इस दौरान भाजपा युवा नेता शुभम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश की अपनी सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। और कहा कि हमारी बेटियां हमारी शान, मान और अभिमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाएं हमारी बेटियों को और अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के मूलमंत्र को लेकर राज्य सरकार ने भी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, स्वास्थ और कौशल विकास तक के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की हैं। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने पुरुस्कार प्राप्त करने वाली सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बालिकाओं के प्रति लोगो का दृष्टिकोण बदल रहा है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है। हर क्षेत्र में बेटियां नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर विजय पाल सैनी,वेद व्रत सैनी,शिव चरण सैनी,प्रमोद सैनी , कब्ड्डी कोच राधिका कुशवाहा, मनोज मलिक आदि रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण एवं डॉ धूम सिंह सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सैनी आश्रम परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here