पीयूष वालिया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलायी मतदान करने की शपथ
मतदान को प्राथमिकता के रूप में लें युवा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएमजेएन कालेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, चुनाव साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान युवाओं की प्राथमिकता होनी चाहिए। श्रीमहन्त ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश व राज्य के विकास में भागीदार बनें। सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें एवं राष्ट्र को एक राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर ले जाना सुनिश्चित करें। प्राचार्य एवं एईआरओ प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं से मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण व आन्तरिक गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान युवाओं के लिए एक उत्सव से कम नहीं है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे निर्वाचन आयोग कैम्पस अम्बेसडर विनय थपलियाल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा होते हैं। कुशल शासन प्रणाली के रुप में लोकतंत्र स्थापित है एवं लोकतंत्र इस बात पर तय होता है कि हम अपने मत का प्रयोग उन जनप्रतिनिधियो के चयन में करे जो समाज की समस्याओं का समाधान एवं राष्ट्र विकास की सोच रखते हों। महाविद्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग कैम्पस अम्बेसडर व रासेयो छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा.सुषमा नयाल ने जो छात्रायें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकीे हैं। उनसे अपना वोट बनवाने की अपील की।