पीयूष वालिया
बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही कालोनी को एचआरडीए ने किया सील
हरिद्वार, 1 जून। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इक्कड़ कला में बिना ले आउट स्वीकृत कराए अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को प्राधिकरण टीम ने सील कर दिया। अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी को प्राधिकरण द्वारा पूर्व में सील किया गया था। निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़कर दोबारा निमार्ण कार्य शुरू करने पर प्राधिकरण की टीम ने कालोनी को पुनः सील कर दिया है। साथ ही निर्माण शुरू करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। इसके अलावा इक्कड़ कला में ही अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कालोनियों में मार्ग को आवाजाही के लिए जेसीबी से अवरूद्ध करने पर बिल्डरों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी है।
फोटो नं.8-अवैध निर्माण को सील करते हुए
—————————————————-