भेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

0
46

पीयूष वालिया

भेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 30 जनवरी। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर भेल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सवेरे 11 बजे सायरन बजते ही भेल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भेल के कार्यपालक निदेशक टी.एस. मुरली ने कहा कि आज हमें उन अमर शहीदों के बलिदान को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के संघर्ष में अग्रदूत की भूमिका निभाई। उनके अहिंसा के सिद्धांत को न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में पहचान मिली। श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आलोक कुमार सहित अन्य महाप्रबंधक, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन, एसोसिएशन और फेडरेशन्स के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here