जाकिर गोड़
*_देहरादून/हरिद्वार
_उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने पर सरकार ने बुधवार 06 मई तक के लिए राज्य में कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी निकायों में कर्फ्यू का दायरा बढ़ाने को हरी झंडी दे दी है। आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी सोमवार दोपहर 12 बजे बजे के बाद से बंद रहेंगी। अलबत्ता, दवाओं की दुकानें व पेट्रोल पंपों को इससे छूट रहेगी। रविवार देर शाम सीएम तीरथ रावत ने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीएम तीरथ को एक हफ्ते तक के लिए पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू करने का सुझाव दिया था, लेकिन सीएम ने फिलहाल तीन दिन के लिए कर्फ्यू जारी रखने की मंजूरी दी है।_
👉🏻 *_सरकारी दफ्तर खुलेंगे_*
_सरकार ने कोविड कफ्र्यू के बीच सरकारी दफ्तरों को पूर्व की भांति खोलने का निर्णय लिया है। सचिव पंकज पांडेय ने बताया कि समूह ग व घ के कर्मचारी 50 फीसदी ही दफ्तर आएंगे। राज्य में राजपत्रित अफसरों की संख्या लगभग 12 से 15 फीसदी होने से उन्हें शत-प्रतिशत दफ्तरों में आना होगा।_
👉🏻 *_कोचिंग संस्थान पूरी तरह से रहेंगे बंद_*
_सरकार ने सभी जिलों में कोचिंग संस्थानों, स्वीमिंग पुल और स्पा को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय है। वहीं कंटेनमेंट जोन एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी आयोजन, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, सार्वजनिक वाहन सेवाएं भी बंद रहेंगी।_
👉🏻 *_बसों में 50 फीसदी यात्री बैठेंगे_*
_सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम, आटो रिक्शा आदि में अभी भी 50 फीसदी सवारियां ही बैठ सकेंगी। सिनेमाहाल, रेस्टोरेंट और जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे। इसका उल्लंघन करने पर आपदा एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कारवाई की जाएगी।_
👉🏻 *_65 साल से अधिक उम्र वाले बाहर ने घूमे_*
_सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों अनावश्यक बाहर न घूमने की भी सलाह दी है।_
👉🏻 *_प्रतिबंध के दौरान ये रहेंगी छूट_*
_विवाह समारोह से लौट कर जा सकेंगे घर_
_सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों से घरों को जाने में रियायत_
_जिन संस्थानों में रात्रि पाली में काम होता है, उन्हें जाने की छूट_
_बस, ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले अपने गंतव्यों तक जा सकेंगे_
_उद्योगों में रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले कर सकेंगे आवाजाही_
_होटलों से होम डिलीवरी भी हो सकेगी_
_राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन के लिए व्यक्तियों व सामानों की आवाजाही_
_माल वाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में लगे व्यक्तियों को आवाजाही मे छुट_*_कोरोना के बढ़ते केसों के बीच प्रदेशभर में 6 मई तक कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई_*
____________