पीयूष वालिया
चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
जानलेवा हथियार बने चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए प्रशासन-अभिषेक गौड़
हरिद्वार, 2 फरवरी। जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि अभिषेक गौड के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान को ज्ञापन प्रेषित किया। मंत्री प्रतिनिधि अभिषेक गौड ने कहा कि चाइनीज मांझा जानलेवा हथियार की तरह साबित हो रहा है। कई लोग चाइनीज मांझे के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। बसंत पंचमी के मौके पर ज्वालापुर एवं हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद व्यवसायी चाइनीज मांझे की बिक्री गुपचुप तरीके से भी कर रहे हैं। अभिषेक गौड़ ने कहा कि वाहन चालक, आकाश में उड़ रहे पक्षी चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाते हैं। महिलाएं और बच्चे चाइनीज मांझे की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। कुछ व्यापारी लालच के कारण चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। जानलेवा मांझे की बिक्री तत्काल बंद होनी चाहिए। अभिषेक गौड ने कहा कि पुलिस को ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर कार्रवाई को सुनिश्चित करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन चैधरी और पूर्व पार्षद राहुल काण्डपाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा नजदीक है। छात्र-छात्राएं मांझे की चपेट में आ सकते हैं। परीक्षार्थियों के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राहगीर कभी भी माझे की चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं। वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। चाइनीज मांझा खतरनाक है। हाथ पैर गले के लिए खतरनाक है। इसकी चपेट में आने से शरीर कट जाता है। बेजुबान जानवर भी चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाते हैं। मांझे की बिक्री पर संपूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए। पूर्व पार्षद विनीत जोली व पूर्व पार्षद विकास कुमार ने कहा कि व्यवसायियों को चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं करनी चाहिए। लोगों के लिए चाइनीज मांझा खतरनाक बनता जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल चैहान, सुरेंद्र रावत, विक्की कुमार, अंकित पारीक, भोला शर्मा, राहुल, मनोज मंत्री, पवन भट्ट, जीवन, सुनील, विनोद, गौरव, सतविंद्र, आशीष शर्मा, पीयूष जाटव, रोहित, शुभम नौटियाल, गौरव रानू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई के निर्देश जाएंगे।