पीयूष वालिया
02 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही
दिनांक 22.02.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर पुलिस को सिटी कन्ट्रोल रूम से विष्णुलोक कालोनी रानीपुर में झगडे की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो विपिन कुमार पुत्र हरिद्वारी लाल नि0 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार सूचना देने वाले कॉलर अपने पिता माता के साथ नशे में गाली गलौच कर आमदा फौजदारी हो रहा था, मौके पर उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा काफी समझाया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति अत्यधिक उग्र होकर अपने माता- पिता के साथ गाली गलौच कर आमदा फौजदारी पर उतारू होना लगा, मौके पर काफी भीड भाड एकत्रित हो गयी, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त विपिन कुमार को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 में कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त दिनांक 22.02.2024 को टिबडी कालोनी में झगडे की सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति रोहित पुत्र दुर्गाप्रसाद को अपनी पत्नी काजल के साथ आमदा फौजदारी व मारपीट पर उतारू होने पर उक्त व्यक्ति रोहित को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 में कार्यवाही की गयी।